YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड इकॉनमी

 मजबूती के साथ बंद अमे‎रिकी बाजार

 मजबूती के साथ बंद अमे‎रिकी बाजार

 मजबूती के साथ बंद अमे‎रिकी बाजार
 अमे‎रिकी बाजार कल हल्की मजबूती के साथ बंद हुए थे। डाउ 28 अंक चढ़ा था। वहीं नैस्डेक भी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा था। उधर अमेरिका में अनुमान से कम बेरोजगारी भत्ते के दावेदार रहे है। ट्रेड डील पर नजर डालें तो इसमें मतभेद सामने आए हैं। एग्री प्रोडक्ट को लेकर अमे‎रिका-चीन में मतभेद है। ट्रंप चाहते हैं कि चीन ज्यादा एग्री प्रोडक्ट खरीदे। ट्रंप की मांग है कि चीन 40-50 अरब डॉलर के एग्री प्रोक्डट खरीदे। उधर ट्रंप पर महाभियोग का रास्ता साफ नजर आ रहा है। उन पर सत्ता के दुरुपयोग मामले में महाभियोग के आरोप दायर होंगे। नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि राष्ट्रपति ने कोई विकल्प नहीं छोड़ा।

Related Posts