
मजबूती के साथ बंद अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजार कल हल्की मजबूती के साथ बंद हुए थे। डाउ 28 अंक चढ़ा था। वहीं नैस्डेक भी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा था। उधर अमेरिका में अनुमान से कम बेरोजगारी भत्ते के दावेदार रहे है। ट्रेड डील पर नजर डालें तो इसमें मतभेद सामने आए हैं। एग्री प्रोडक्ट को लेकर अमेरिका-चीन में मतभेद है। ट्रंप चाहते हैं कि चीन ज्यादा एग्री प्रोडक्ट खरीदे। ट्रंप की मांग है कि चीन 40-50 अरब डॉलर के एग्री प्रोक्डट खरीदे। उधर ट्रंप पर महाभियोग का रास्ता साफ नजर आ रहा है। उन पर सत्ता के दुरुपयोग मामले में महाभियोग के आरोप दायर होंगे। नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि राष्ट्रपति ने कोई विकल्प नहीं छोड़ा।