
साणंद प्लांट में टाटा बंद करेगी नैनो का उत्पादन
टाटा नैनो अब बीते दिनों की बात होने वाली है, अब नैनो को बनाने वाले साणंद प्लांट में नई एसेंब्ली लाइन डाली जा रही है जिमसें बीएस 6 स्टैंडर्ड की गाड़ियों के साथ साथ टाटा की इलेक्ट्रिक कार का भी प्रोडक्शन करने की तैयारी है। जब नैनो को बाजार में उतारा गया था तो टाटा को ये उम्मीद थी कि ये लखटकिया कार पूरे देश में छा जाएगी लेकिन ऐसा हो न सका। नैनो ग्राहकों की नजर में नहीं चढ़ सकी और उसकी बिक्री लगातार गिरती गई। 2018 में सिर्फ 150 नैनो कार बनाई गईं। टाटा ने अपनी टिगोर और टिआगो का उत्पादन तो सानंद प्लांट से शुरू कर दिया है, लेकिन नए फ्यूल नॉर्म को देखते हुए बीएस-4 लाइन को बीएस-6 में बदला जा रहा है। इसके साथ साथ टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कारों के उत्पादन के लिए भी साणंद प्लांट को तैयार कर रही है। ये सारा काम अगले 2-3 महीनों में पूरा हो जाएगा।