
आश्रम से डीएनडी व आईटीओ की तरफ जाना होगा आसान
दिल्ली-नोएडा के बीच वाया डीएनडी सफर करने वाले मुसाफिरों को अब आश्रम चौक के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट की बैठक में आश्रम फ्लाईओवर के विस्तार प्रोजेक्ट को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी गई। केजरीवाल के मुताबिक, अब जल्द इसकी टेंडर आदि से जड़ी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। जमीन पर काम शुरू होने के एक साल के अंदर 128.95 करोड़ की लागत के इस प्रोजेक्ट को तैयार कर लिया जाएगा। योजना के तहत रिंग रोड पर आश्रम फ्लाईओवर का डीएनडी फ्लाई-वे तक विस्तार दिया जाएगा। पूरा कॉरिडोर छह लेन का होगा। वहीं, आश्रम फ्लाईओवर से सराय काले खां जाने के लिए तीन लेन का एक रैंप भी बनेगा। वहीं, आईटीओ से आश्रम जाने वाला कैरिज-वे भी एक लूप से फ्लाईओवर से जुड़ जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि फ्लाईओवर के विस्तार से आश्रम व महारानी बाग के पास लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। इससे इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों का फायदा मिलेगा। फिलहाल पीक ऑवर्स में डीएनडी फ्लाई-वे से आश्रम फ्लाईओवर के बीच वाहनों का दबाव ज्यादा होने से जाम लग जाता है। आईटीओ व नोएडा से आने वाले रास्ते के मिलने वाले प्वाइंट से निकलना आसान नहीं रहता। फ्लाईओवर का विस्तार इस समस्या का निदान देगा। आश्रम विस्तार फ्लाईओवर बनने से किलोकरी से सड़क पार करने के लिए चार किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब किलोकरी से रिंग रोड पर केवल डेढ़ सौ मीटर चलने के बाद यू-टर्न लेकर सड़क पार कर सकेंगे। साथ ही वह महारानी बाग या साउथ दिल्ली की ओर जा सकेंगे। वहीं, महारानी बाग से सराय काले खां, नोएडा, आईटीओ व गाजियाबाद जाने के लिए एक किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना होगा। अब रिंग रोड पर डेढ़ सौ मीटर चलकर यू-टर्न लेकर मंजिल की ओर बढ़ सकेंगे।