
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 9 दिसंबर से कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल की कीमतों में स्थिरता आने से तेल के ग्राहक राहत महूस कर रहे हैं। बुधवार 11 दिसंबर को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है। पेट्रोल की कीमत 75.00 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 66.04 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में स्थिरता बरकरार है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत बिना परिवर्तन के 80.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत भी बिना बदलाव के 69.27 रुपए प्रति लीटर है। ऐसे ही कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है। पेट्रोल 77.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई में भी तेल के दाम स्थिर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 77.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।