
रोहित शर्मा बने ला लीगा के अंबेसडर
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत में स्पेन के टॉप डिविजन फुटबाल लीग -ला लीगा के पहले ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए गए हैं। ला लीगा लीग के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने किसी गैर-फुटबालर को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। ला लीगा ने 2017 के बाद से ही भारत में इस खेल के प्रसार के लिए कई कदम उठाए हैं।