
भारत-वेस्ट इंडीज की टीमें पहले एकदिवसीय के लिए चेन्नई पहुंचीं
यहां रविवार को होने वाले पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले के लिए भारत और मेहमान वेस्टइंडीज की टीमें पहुंच गयी हैं। टी-20 सीरीज में जीत से उत्साहित मेजबान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर कुलदीप यादव ओर रविंद्र जडेजा के साथ अपनी तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट कर कहा कि हम चेन्नै पहुंच गए हैं। भारतीय टीम अब एकदिवसीय सीरीज को भी जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम वेस्टइंडीज भी अपनी ओर से बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम को रोकने का पूरा प्रयास करेगी। वेस्टइंडीज टीम ने टी-20 में भारत को टक्कर देने का प्रयास किया पर वे उसे जीत से नहीं रोक पाये।
भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज हराया दूसरे मैच में हालांकि तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज मैच में जीत हासिल की थी। तीसरे टी20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते शानदार जीत दर्ज कर दिखाया है कि वह स्कोर का बचाव भी कर सकती है। इस दौरे के बाद जनवरी में श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर आएगी। इस दौरे पर लंकाई टीम तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। श्रीलंकाई टीम के इस दौरे की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। वहीं दूसरा मैच 7 और तीसरा 10 जनवरी को खेला जाएगा।