
टीम इंडिया के साथ नेट अभ्यास करेंगे बुमराह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 दिसंबर को होने वाले दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले से पहले भारतीय टीम के साथ नेट अभ्यास में शामिल होंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला की शुरूआत से ही वह बाहर हैं। बुमराह अब तकरीबन फिट हो गये हैं और रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं।
वहीं एक रिपोर्ट के बुमराह टीम के साथ अभ्यास करेंगे। ताकि उनकी फिटनेस को देखा जा सके।
यह भी माना जा रहा है कि बुमराह को भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड जा सकता है जिससे उन्हें अभ्यास का अवसर मिल सके। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले साल होने वाले न्यूजीलैंड दौरे से पहले यह तेज गेंदबाज फिट हो जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय 18 दिसंबर को खेला जाएगा। बुमराह के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंडया भी सर्जरी से उबर गये हैं और वह भी टीम इंडिया में वापसी के लिए फिटनेस हासिल करने में लगे हैं।