
स्टीमाक को समय दें : भूटिया
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया का मानना है कि मुख्य कोच इगोर स्टीमाक को अभी समय मिलना चाहिये। कोच इगोर अभी तक नौ में से सिर्फ एक मैच में भारतीय फुटबॉल टीम को जीत दिला सके हैं। भूटिया ने कहा कि यह निराशाजनक हैं पर अच्छे परिणामों के लिए हमें स्टीमाक को और समय मिलना चाहिए।भूटिया ने कहा कि स्टीमाक की देखरेख में भारतीय टीम के खेल के स्तर में सुधार आ रहा है और आने वाले समय में यह टीम दूसरी टीमों के लिए कठिन साबित होगी, ऐसे में आंकड़ों पर ध्यान देना ठीक नहीं होगा। भूटिया ने कहा कि मैं कोच के तौर पर स्टीमाक के प्रदर्शन का आंकलन नहीं कर सकता पर आशा कर रहा हूं कि टीम को अच्छा प्रयास करना शुरू करेगी। मुझे इस बात की खुशी है कि हमारी टीम बेहतर खेल रही है। इसे लेकर मैं आश्वस्त हूं। यह टीम एक इकाई के तौर पर खेल रही है। कुछ मैच हमारे लिए खराब रहे लेकिन इसके बावजूद मैं चिंता वाली कोई बात नहीं देख रहा हूं।" इससे पहले फुटबॉल संघ की तकनीकी समिति ने स्टीमाक के प्रदर्शन को लेकर नाखुशी जाहिर की थी। ऐसे में स्टीमाक के लिए भूटिया की बातें राहत देने वाली हैं। भूटिया ने कहा कि हमें थोड़ा संयम रखना चाहिए। मैं निश्चित तौर पर स्टीमाक को और समय देना चाहूंगा। मैं परिणाम को लेकर जल्दबाजी में नहीं हूं। हर किसी को परिणाम की चिंता होती है और ऐसे में आलोचना हो होगी लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि स्टीमाक किस तरह आलोचना से निकलते हैं।"