
द्रविड़ की प्रशंसक है दीपिका
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पसंदीदा खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं। दीपिका ने यह भी खुलासा किया है कि अन्य क्रिकेटरों की तुलना में द्रविड़ ही उनके पसंदीदा खिलाड़ी क्यों हैं। दीपिका ने द्रविड़ की जीवनशैली के तरीके की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह हमेशा से ऐसे व्यक्ति को पसंद करती है जिनके नाम बड़े रिकार्ड हों पर साथ ही उनका व्यवहार भी बेहतर हो। इस अभिनेत्री ने कहा कि मेरे लिए वह ऐसा व्यक्ति है जिससे में प्रभावित हूं और उनको देखती हूं और वह बैंगलोर से है। दीपिका ने इसके साथ ही जीवन में खेल की आवश्यकता पर जोर दिया। शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा, दीपिका को लगता है कि आजकल के प्रतिस्पर्धी माहौल में हर व्यक्ति के लिए मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रखना आवश्यक है।