
विराट से सीखें इंडीज क्रिकेटर : एस्टविक
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सहायक कोच रोडी एस्टविक ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। इंडीज कोच ने रविवार से शुरु हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले अपनी टीम के खिलाड़ियों को विराट का उदाहरण देते हुए कि किस प्रकार लक्ष्य का पीछा किया जाता है यह भारतीय कप्तान से सीखें। एस्टविक ने कहा कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए भारतीय कप्तान की तरह प्रयास करना चाहिए। कोच ने कहा कि टीम के युवा खिलाड़ियों शिमरोन हेटमेयर और निकोलस पूरन को विराट से सीखना चाहिए। कोच ने कहा कि हेटमेयर, पूरन और होप जैसे खिलाड़ियों के होने से हमारे लिए अच्छा समय आ रहा है। हमें ऐसे युवा बल्लेबाज मिले हैं, जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें पता चला है कि किस प्रकार अच्छी बल्लेबाजी की जा सकती है। इनके लिए विराट ने एक पैमाना तय कर दिया है। विराट खेल के लिए फिटनेस बनाये रखते हैं। वह जिम में काफी मेहनत करते हैं।' एस्टविक ने आगे कहा, वेस्टइंडीज ने टी20 श्रृंखला में भारत से अंतर को कम करने के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि टी20 में अपने प्रदर्शन से हम खुश है। अब हमें एकदिवसीय में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।