
कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी के दौरान कार्तिक और नायर के बीच हुई बहसबाजी
खेल स्पर्धाओं में दो टीमों के बीच नोंक-झोंक होना कोई नई बात नहीं है। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच हुए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ जब दो भारतीय क्रिकेटरों दिनेश कार्तिक और करुण नायर के बीच बहसबाजी हो गई। ऐसे में तमिलनाडु टीम के कप्तान विजय शंकर ने दिनों के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें दोनों खिलाड़ियों का समर्थन किया है। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर ने कार्तिक और नायर के विवाद पर कहा, ‘तमिलनाडु और कर्नाटक के मैच में ऐसा होता रहता है। यदि ऐसा न हो तो हैरान होना चाहिए। हो सकता है ऐसा ज्यादा अपील की वजह से हुआ हो। कार्तिक सीनियर खिलाड़ी हैं लेकिन कभी-कभी यह सब चीजें परेशान कर देती है। लेकिन आखिर में आपको आगे बढ़ना होता है।’ आपको बता दें कि इससे पहले एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच के बाद यानी प्रजेंटेशन सेरेमनी के खत्म होने के बाद कर्नाटक टीम के कप्तान करुण नायर पर दिनेश कार्तिक बुरी तरह से भड़क गए। पहले तो दिनेश ने ड्रेसिंग रूम के बाहर करुण नायर को रोक लिया और बहस की। यहां पर अंपायर्स और मैच रेफरी ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया, लेकिन जब प्लेयर ऑफ द मैच की घोषणा की गई उसके बाद एक बार फिर से दिनेश गुस्से में आ गए और करुण नायर पर बरस पड़े।