YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 धोनी को नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा 4 महीने बाद रवि शास्त्री ने बताया 

 धोनी को नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा 4 महीने बाद रवि शास्त्री ने बताया 

 धोनी को नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा 4 महीने बाद रवि शास्त्री ने बताया 
 भारत की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने 4 महीने बाद विश्व कप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नंबर 7 पर भेजने वाले फैसले पर खुलासा कर दिया है। मालूम हो कि, विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी। जिसके बाद टीम के फैसलों की रणनीति पर काफी ज्यादा आलोचना हुई थी।  दरअसल, रवि शास्त्री ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'बिलकुल नहीं, हम धोनी को ऊपर नहीं भेज सकते थे। 5 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे। उस समय यदि धोनी आउट हो जाते तो पूरा मैच ही खत्म हो जाता। लेकिन उसके बाद मैच 48वें ओवर तक चला गया। उनके रन आउट होने से पहले मैच में हम बने हुए थे।'  शास्त्री ने आगे कहा, 'धोनी की क्या ताकत है, मैं किसी से भी बहस कर सकता हूं जो बहस करना चाहे, कि क्या धोनी की ताकत है। किसके लिए वो जाने जाते है। एक फिनिशर के रूप में वो सर्वश्रेष्ठ हैं। तो उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए। शुरुआत में या आखिरी के ओवरों में।' टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद माही ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेंक ले लिया था। उन्होंने इस दौरान टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ कश्मीर में 15 दिन बताए थे।
 

Related Posts