
शानदार पारी के बाद आईपीएल में बढ़ेगी हेटमायर की कीमतें
भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर की कीमतें आईपीएल में बढ़ सकती हैं। आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने हेटमायर को 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा था पर वह नाकाम रहे। ऐसे में पिछले महीने आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था लेकिन चेन्नई एकदिवसीय में शानदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि हेटमायर को खरीदने के लिए फिर से टीमों आगे आ सकती हैं। हेटमायर ने एकदिवसीय में अपना सबसे अधिक स्कोर बनाया है। इस युवा बल्लेबाज ने 106 गेंदों में 139 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 11 चौके शामिल थे। हेटमायर का एक छक्का तो स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा। यह 102 मीटर लंबा छक्का उड़ाया। जो उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर लगाया था। हेटमायर 139 रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी का शिकार बने। इस बल्लेबाज ने पिछले साल भी भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।