
बिग बाउट मुक्केबाजी लीग से हटीं मैरी कॉम, निकहत निराश
अनुभवी महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने बिग बाउट मुक्केबाजी लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। इस मुकाबले को सभी का इंतजार था क्योंकि इसमें मैरी का मुकाबला युवा मुक्केबाज निकहत जरीन से होना था। मैरी की ओर से कहा गया है कि वह मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। मैरी और निकहत के बीच इस माह के अंत में ओलंपिक क्वालीफाइंग मुकाबला होने वाला है। लीग के एक अधिकारी के अनुसार मैरी कॉम ने कहा है कि कमर दर्द के कारण वह मुकाबला नहीं खेल सकती हैं।
इस मामले में मैरी कॉम की ओर से कहा गया है कि वह सभी तीन मुकाबलों में रिंग में उतरीं जबकि बाकी मुक्केबाजों ने एक मुकाबला खेलने के बाद 10 दिन आराम किया। इन तीनों मुकाबलों में उन्होंने आसानी से जीत भी दर्ज की। उन्हें कमर में दर्द है। आगे ट्रायल भी हैं। उससे पहले फिट होना जरूरी है, इसलिए वह लीग में अब नहीं उतरेंगी। वह क्वॉलिफाइंग और ट्रायल्स के लिए तैयारी कर रही हैं।वहीं मैरी कॉम के लीग से हटने पर निकहत ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, 'अगर वह नहीं खेल रही हैं तो फिर मेरे खेलने का क्या फायदा। मैं इसलिए लीग में खेलने आई थी कि मैरी से मेरा मुकाबला पूरी दुनिया को देखने को मिलेगा। मैं लीग के जरिए लोगों को दिखाना चाह रही थी कि अगर निकहत ने मैरी कॉम को चैलेंज किया है तो उसके अंदर कुछ है। खैर, मुझे तो खेलना पड़ेगा क्योंकि मैं इतनी बड़ी खिलाड़ी नहीं हूं कि बीच में नाम वापस ले लूं।'