YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

हालात के अनुरुप खेलना अहम : ऋषभ

हालात के अनुरुप खेलना अहम : ऋषभ

हालात के अनुरुप खेलना अहम : ऋषभ
      वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाकर फार्म में लौटे उदीयमान बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘स्वाभाविक खेल’ दिखाने की जगह हालात के अनुरूप खेलना जरुरी होता है। ऋषभ ने कहा कि यह बात अब उन्हें समझा आई है। इससे पहले बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में खराब प्रदर्शन के कारण ऋषभ लगातार आलोचकों का केन्द्र बने हुए थे। ऋषभ ने दर्शकों के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कई बाहर मनोबल बढ़ाने के लिए दर्शकों के सहयोग की भी जरुरत पड़ती है। 
इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं सीख रहा हूं। टीम की जीत के लिए जो कुछ कर सकता हूं, उस पर ध्यान दूंगा। आखिर में मैने रन बनाए।’ उन्होंने कहा कि वह आलोचना की परवाह किए बगैर अपने खेल पर ध्यान देते रहे हैं क्योंकि कई बार आपके बारे में अच्छा कहा जाता है और कई बार नहीं इसलिए मैं पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा रहा हूं।’ साथ ही कहा कि लगातार आलोचना के बीच उन्होंने खुद पर भरोसा कभी नहीं छोड़ा था। सफल होने के लिए अपने पर भरोसा बनाए रखना सबसे जरूरी है। लोग आसपास चाहे जो बात करें। कई बार रन बनते हैं और कई बार नहीं लेकिन प्रक्रिया अहम होती है।’ मैं अपने प्रदर्शन में रोज सुधार देखना चाहता हूं।’ 

Related Posts