
जनवरी में शुरु होगी वुमेंस फुटबॉल लीग
इंडियन वुमेंस लीग फुटबॉल अगले साल की शुरुआत में होगी और मई तक चलेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अनुसार इंडियन वुमेंस लीग में भाग लेने के लिए 100 से अधिक क्लबों ने रुचि दिखाई है।आईलीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदो धर ने कहा है कि 14 राज्यों के 108 क्लब इंडियन वुमेंस लीग में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य मैचों की संख्या को बढ़ाना है। साथ ही कहा कि दूसरे स्तर सेकेंड डिविजन) की लीग में भी 20 टीमें भाग लेंगी। यह जनवरी से शुरू होकर मई तब चलेगी जिसमें संतोष ट्राफी के दौरान ब्रेक मिलेगा। वहीं फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष ने प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अभी हमें अभी काफी काम करना है। फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2020 की तैयारी जोरों पर है और खिलाड़ी नए मुख्य कोच डेनियल डेन्नेरबाय की देख रेख में अभ्यास में लगीं हैं।