
भारत ने विंडीज को 107 रन से दी मात
पहले भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) के शतकों के बाद कुलदीप यादव की हैटट्रिक और मोहम्मद शमी की धारदार बोलिंग के दम पर टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को दूसरे वनडे मैच में 107 रन से हरा दिया। भारतीय टीम की इस जीत के दम पर 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और अब सीरीज का निर्णायक मैच कटक में खेला जाएगा। भारत ने विंडीज को यहां 388 रन का विशाल लक्ष्य दिया था लेकिन इसके जवाब में विंडीज 43.3 ओवर में 280 रन बनाकर ढेर हो गई। रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। विंडीज ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी। लेकिन पावरप्ले के बाद 11वें ओवर में उसने इविन लुईस (30) के रूप में पहवा विकेट गंवाया। लुईस के बाद पहले वनडे में विंडीज की जीत के हीरो रहे हेटमेयर (4) श्रेयस अय्यर की स्मार्ट फील्डिंग के चलते रन आउट हो गए और उसका रोस्टन चेज को उपरी क्रम में भेजने का दांव भी नहीं चला। इस तरह 61 पर पहला विकेट गंवाने वाली विंडीज ने 86 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने 3 विकेट गंवा दिए।