
सिंधू शानदार वापसी करेगी : गोपीचंद
भारतीय टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा है कि महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू अपने खेल में बदलाव करके टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन मुकाबले से पहले अच्छी वापसी करेंगी। सिंधू का प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों से अच्छा नहीं रहा था वह अगस्त में विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही फ्रेंच ओपन को छोड़कर बाकी सभी टूर्नामेंटों के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गयी थी। गोपीचंद ने कहा कि सिंधू बहुत अच्छी खिलाड़ी है। हमें उसके खेल में कुछ बदलाव करने होंगे और उम्मीद है कि वह जल्द ही अच्छी वापसी करेंगी। गोपीचंद को उम्मीद है कि अगले साल टोक्यो ओलंपिक में भारत का एक बड़ा दल भाग लेगा।