
सीएसके टीम और धोनी को सबसे बेहतर कप्तान मानते हैं पीयूष
स्पिनर पीयूष चावला ने कहा है कि चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) टीम और महेन्द्र सिंह धोनी से बेहतर कोई कप्तान नहीं हो सकता। सीएसके ने पीयूष को 6.75 करोड़ रुपये की बोली लेकर खरीदा है। पीयूष इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम में थे पर पिछले महीने ही फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। चावला ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा एक अच्छी टीम के साथ रहना चाहते हैं। एक अच्छे कप्तान के नेतृत्व में खेलना चाहते हैं। ऐसे में आपके पास चेन्नै से बेहतर टीम ओर धोनी से बेहतर कोई कप्तान नहीं हो सकता। साथ ही कहा कि धोनी के बारे में इससे ज्यादा नहीं कहा जा सकता। चावला 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थे। उन्होंने भारत की ओर से तीन टेस्ट, 25 एकदिवसीय और 7 टी20 खेले हैं।