
सुशील को छूट, खुद से करेंगे तैयारी
दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार को सोनीपत में शुरू हुए कैंप से छूट मिली है। अगले महीने के पहले हफ्ते में होने वाले ओलंपिक ट्रायल से पहले इस कैंप को अहम माना जा रहा है। ट्रायल में उन्हीं पहलवानों को हिस्सा लेने दिया जाएगा, जो इस कैंप का हिस्सा हैं। लेकिन, फेडरेशन ने सुशील को विशेष छूट देते हुए उन्हें खुद से तैयारी करने की छूट दी है। यह कैंप लगभग तीन महीनों तक चलेगा। फेडरेशन से जब यह पूछा कि सुशील अक्सर कैंप नहीं आते रहे हैं? इस बारे में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर ने कहा, सुशील पहले भी ट्रायल के लिए अपनी एंट्री भेजते रहे हैं लेकिन वह आते नहीं हैं। इसलिए इस बार हमने कैंप के लिए उन्हें नहीं बुलाया है। वह खुद से तैयारी कर रहे हैं। लेकिन वह ओलिंपिक ट्रायल्स में हिस्सा ले सकते हैं।