
कोहली ने जडेजा-शार्दुल को दिया जीता का श्रेय
विराट कोहली की 85 रनों की शानदारी पारी की वजह से भारत ने विंडीज को चार विकेट से निर्णायक मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। कोहली को 81 बॉल में जबर्दस्त 85 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कोहली ने जीत का श्रेय शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को दिया। उन्होंने कहा, शार्दुल और जड्डू की साझेदारी बहुत अच्छी रही और उन्हें मैच जिताते देखकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि टीम टूर्नामेंट जीतना डिजर्व करती है। कोहली ने कहा, अगर छोटी साझेदारी भी अच्छी होती हैं तो सामने वाला घबरा जाता है। जब मैं आउट हो गया तो शार्दुल निराश हुआ लेकिन जडेजा को देखकर उसमें कॉन्फिडेंस आ गया। विराट ने कहा कि विश्व कप के उन 30 मिनट को छोड़ दिया जाए तो पूरा साल बहुत अच्छा रहा।