
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज
बुमराह की हो सकती है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की आज घोषणा होगी। इस दौरान सभी की नजरें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी। बुमराह की इन सीरीजों से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है। ऐसे में सभी का ध्यान बुमराह की फिटनेस पर रहेगा। बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए या फिर 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई के अनुसार चयनकर्ता दोनों सीरीज के लिए टीम चुनेंगे। यह तय है कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में यह अंतिम चयन बैठक होगी। एमएसके प्रसाद और उनके मध्य क्षेत्र के साथी गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। नए वर्ष के शुरू होने पर नए मुख्य चयनकर्ता के साथ पैनल सदस्य के नाम की घोषणा होने की भी उम्मीद है। वहीं जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी चयन समिति में बने रहेंगे।बुमराह चार महीने बाद मैदान पर वापसी करने की उम्मीद करेंगे। वह ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ से उबर गये हैं हालांकि बुमराह को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने फिटनेस प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया था।