
रोहित बोले-वर्ल्ड कप न जीत पाने का मलाल
भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा कर लिया। रोहित शर्मा मैनऑफ द सीरीज बने। उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में 159 रन बनाए थे। इसके अलावा इस मैच में उन्होंने 22 साल पुराना सनथ जयसूर्या का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब वह एके साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने कहा कि उनका साल अच्छा रहा लेकिन वल्र्ड कप गंवाने का उन्हें मलाल है।रोहित ने कहा, यह निर्णायक मैच था। हम मैच जीतना चाहते थे और कट में बैटिंग ट्रैक अच्छा है। मुझे दुख है कि मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर पाया। मेरा साल काफी अच्छा रहा लेकिन अगर वल्र्ड कप जीत जाते तो और अच्छा होता।