
जीतना नहीं प्रेरणा देना है लक्ष्य : जोकोविच
सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कहा कि अब वह अपने करियर के उस दौर में पहंच गये हैं। जहां उनका ध्यान मैच या ट्रॉफी जीतने की जगह कुछ ऐसा करना है जिससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिले। जोकोविच ने एक साथ चार खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल करने के बाद माना था कि 2016 के मध्य से लेकर 2018 के शुरुआती महीनों के बीच उनमें उत्साह की कमी थी। जोकोविच ने हालांकि इसे फिर से हासिल करते हुए चार खिताब जीते हैं। अभी तक 16 खिताब जीत चुके जोकोविच अभी विश्व के दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हैं। करियर में सबसे अधिक खिताब जीतने के लिए उनका मुकाबला स्पेन के राफेल नडाल और रोजर फेडरर से है पर इस खिलाड़ी ने कहा कि वह अब इससे भी बहुत आगे की सोच रहे हैं। जोकोविच ने कहा, ‘आपको बेहतर प्रदर्शन के साथ ही प्रेरित करने के लिए लगातार ऊर्जावान बने रहने की जरूरत होती है। इसका स्रोत कुछ भी हो सकता है। मेरा मानना है कि यह हमेशा ही उस उद्देश्य और कारण का पता करने से जुड़ा है जिसके लिए आप वास्तव में खेल रहे हो। मेरे लिए विशेषकर पिछले दो वर्षों से यह टेनिस मैच या ट्रॉफी जीतने से नहीं जुड़ा है।’ विश्व के इस नंबर-2 खिलाड़ी ने कहा, ‘यह मेरी उपलब्धियों से भी बड़ा है। ऐसा कुछ जो कि विरासत से जुड़ा हो, ऐसा कुछ जिससे वास्तव में दूसरों की विशेषकर बच्चों की जिंदगी को प्रेरणा मिले।’