
बुमराह और धवन की वापसी, रोहित और शमी को आराम
फिट हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टीम में वापसी की। श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर थे लेकिन उन्हें सूरत में गुजरात के अगले रणजी ट्रोफी मैच में खेलने के लिए भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल की स्वीकृति मिल गई है। सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी भारत की टी20 और वनडे टीम में वापसी हुई है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 सीरीज से ब्रेक दिया गया है। टीम चयन के बाद यहां सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष एमएमके प्रसाद ने अनौपचारिक रूप से जुटे संवाददाताओं से कहा, 'जसप्रीत की श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए दोनों टीमों में वापसी हुई है।