
तीन चार माह के लिए टीम से बाहर हुए दीपक चाहर
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पीठ में खिंचाव फिर उभर गया है। इस कारण दीपक अगले तीन-चार महीने यानि आईपीएल (आईपीएल) मुकाबलों की शुरुआत तक के लिए खेल से बाहर हो गये हैं। आईपीएल मुकाबले मार्च या अप्रैल में होंगे। दीपक को वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम एकदिवसीय के बाद चोट लगी थी। इसी कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए शामिल नहीं किया गया है।
इस युवा गेंदबाज ने इस साल 9 टी20 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। इसमें 7 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वे एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने इस साल टी20 मैचों में 10 से ज्यादा विकेट लिए हैं। चयनसमिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया की घोषणा के बाद कहा था कि चाहर के चोटिल होने के कारण युवा नवदीप सैनी टीम में बने रहेंगे। चोट की वजह से चाहर अगले साल न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं जा पाएंगे।