
महिला टी20 चैलेंजर ट्राफी के लिए हरमनप्रीत, मंधाना और वेदा को मिली कप्तानी
बीसीसीआई ने अगले साल की शुरुआत में होने वाली महिला टी20 चैलेंजर ट्राफी के लिए हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति को भारत ए, बी और सी टीमों का कप्तान बनाया है। महिला टी20 चैलेंजर ट्राफी कटक में चार से 11 जनवरी तक खेली जाएगी।
अखिल भारतीय महिला चयन समिति की बैठक के दौरान तीनों टीम का चयन किया गया। चयन समिति ने हर टीम में 14 खिलाड़ियों को शामिल किया है।
फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप को देखते हुए यह टू्र्नामेंट बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में तीनों ही टीमों की खिलाड़ियों को अपनी कमजोरियों को दूर करने के साथ ही अभ्यास का भी अच्छा अवसर मिलेगा।
तीनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत ए: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तान्या भाटिया, शिवाली शिंदे, जसिया अख्तर, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मेघना सिंह, कोमल झांझड, मीनू मणि, राधा यादव और भारती फुलमाली।
भारत बी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सुषमा वर्मा, आर कल्पना, वनिता वीआर, जेमिमाह रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकार, शिखा पांडे, रेणुका सिंह, अंजलि सरवानी, सुश्री दिव्यदर्शिनी, टीपी कंवर और ऋचा घोष।
भारत सी: वेदा कृष्णमूर्ति (कप्तान), नुजहत परवीन, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, डी. हेमलता, हरलीन देओल, मनाली दक्षिणिनी, जिनसी जॉर्ज, अरुंधति रेड्डी, मोनिका पटेल, वृषाली भगत, राजेश्वरी गायकवाड़, तनुश्री सरकार और माधुरी मेहता।