
विराट बने सीए की दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के कप्तान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम की कमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दी है। इस टीम में विराट एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। मध्य क्रम में विराट के अलावा टीम में इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को जगह मिली है। इसके साथ ही न्यूजींलैड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी मध्यक्रम में ही रहेंगे। इसमें छठे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और इसके बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स उतरेंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को मिली है। टीम में एकमात्र स्पिनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को रखा गया है। इससे पहले सीए ने अपनी सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम में भी विराट को मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया था हालांकि एकदिवसीय टीम की कप्तानी भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को सौंपी गयी है।
सीए टेस्ट टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लायन, जेम्स एंडरसन।