
क्लिस्टर्स करेंगी वापसी
बेल्जियम की महिला टेनिस स्टार किम क्लिस्टर्स एक बार फिर टेनिस कोर्ट में वापसी करने जा रही हैं। क्लिस्टर्स ने 2011 में टेनिस को अलविदा कह दिया था। अब वह मार्च में मैक्सिको में शुरू हो रहे टूर्नामैंट से वापसी करेंगी। क्लिस्टर्स ने कहा कि कुछ समय के अंदर में खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगी। 36 साल की क्लिजस्टर्स
ने पहले जनवरी में हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन से वापसी करने की योजना बनाई थी पर वह सफल नहीं हो पाई। आखिरी बार 2011 में उसने खिताब जीता था पर इसके बाद वह घुटने की चोट से परेशानी रही। क्लिस्टर्स ने कहा कि कुछ समय के अंदर वह पूरी तरह फिट हो जाएंगी।