
ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिलेगी भारी भरकम इनाम राशि
अगले साल की शुरुआत में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में इस बार भारी भरकम इनामी राशि रखी गया है। साल के इस पहले खिताबी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड इनामी राशि दी जाएगी। ऑस्ट्रेलियन 20 जनवरी से मेलबर्न में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने कहा कि इस बार टूर्नामेंट में कुल 710 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी।
टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रेग टिली ने बताया कि पुरुष और महिला एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को करीब 29.18 से 29.18 करोड़ रुपए इनाम में दिए जाएंगे। यह पिछले साल से 13.6 फीसदी ज्यादा है। वहीं ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों के मुताबिक जो खिलाड़ी पहले राउंड में हारेगा, उसे करीब 20 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर मिलेंगे। इससे तय है कि इसके मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी को कम से कम 9.85 लाख रुपए मिल जाएंगे।