
खेलो इंडिया से प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला : बोरो
युवा मुक्केबाज अनकुशिता बोरो ने ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच मिला है। साथ ही कहा कि इन खेलों से आत्मविश्वास बढ़ता है क्योंकि उन्हें कई अनुभवी खिलाड़ियों से सीखने को मिलता है। बोरो अभी खेलो इंडिया के तीसरे संस्करण के लिए अभ्यास कर रही हैं। इस युवा मुक्केबाज़ ने बुल्गारिया में हुए बालकन युथ इंटरनेशनल चैंपियनशिप और तुर्की में हुए अहमत कोमर्ट चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। 19 वर्षीय इस मुक्केबाज़ ने कहा, मैं इन खेलों को जीतने के लिए काफी मेहनत कर रही हूं। मैं यहां और अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं।
साथ ही कहा कि आगामी 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाज ज्यादा पदक जीत सकते हैं। आइबा विश्व युवा महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता बोरो ने कहा कि सभी मुक्केबाजों का अभ्यास सत्र अच्छा चल रहा है।