
बीसीबी ने फिर कहा, पाक में केवल टी20 खेलेंगे
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि उसकी टीम पाकिस्तान में केवल टी20 मुकाबले खेलेगी टेस्ट नहीं। इससे पहले पाक क्रिकेट बोर्ड पीसीबी ने कहा था कि बांग्लादेश जब टी20 खेल सकता है तो टेस्ट खेलने में उसे क्या आपत्ति है। यह एक प्रकार की बहानेबाजी है। पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनि ने कहा कि ‘इसमें कोई संदेह नहीं' कि उनकी टीम अब अपने घरेलू मुकाबलों को देश में ही खेलेगी। बीसीबी को टेस्ट नहीं खेलने का कोई तर्कसंगत कारण बताना होगा। वहीं इसपर बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने एक बार फिर बोर्ड का रूख साफ किया और कहा कि हम अपने रूख पर कायम हैं। हम पाकिस्तान में सिर्फ टी20 अंतररराष्ट्रीय खेलना चाहते हैं। इस श्रृंखला से जुड़े लोग प्रायोजक नहीं चाहते हैं कि हम पाक में सबसे लंबे प्रारूप का क्रिकेट खेले।' इस मामले में हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है। हम टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल सकते हैं लेकिन टेस्ट का आयोजन तटस्थ स्थल पर होना चाहिए।' दोनो देशों की दो मैचों की यह टेस्ट श्रृंखला 18 जनवरी से होनी है। यह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा भी है। बांग्लादेश बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने इस सप्ताह कहा था कि वे सुरक्षा चिंताओं के कारण पाक में टेस्ट नहीं खेलेंगे। वहीं टेस्ट श्रृंखला के लिए श्रीलंका की मेजबानी करने के बाद पीसीबी ने कहा था कि पाक अब सुरक्षित है।