
तीसरे टेस्ट टेस्ट के लिए स्वेपसन ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में न्यू जीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में जगह दी है। स्वेपसन तीन जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक टीम से जुड़े रहेंगे। सिडनी में धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलती रही है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है। इसलिए उसने स्वेपसन को शामिल किया है।
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘सिडनी टेस्ट में स्वेपसन के होने से हालातों के अनुसार हमारे पास दो विशेषज्ञ स्पिनर उतारने का विकल्प उपलब्ध रहेगा।’
स्वेपसन 2017 में भारत और बांग्लादेश दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दो विकेट लिए थे।