
भारतीय अंडर19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया दिव्यांश बने मैन ऑफ द मैच
दिव्यांश सक्सेना के नाबाद 86 और एन तिलक वर्मा के 59 रनों की पारियों से भारतीय अंडर 19 टीम ने पहले युवा एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 187 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ल्यूक ब्यूफोर्ट ने 91 गेंद में सबसे ज्यादा 64 रन बनाये। वहीं भारत की अंडर 19 टीम के लिये रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लिये जबकि कार्तिक त्यागी, शुभांग हेगडे और अथर्व अंकोलेकर ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 42.3 ओवरों में ही एक विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारतीय की ओर से सलामी बल्लेबाज दिव्यांश ने नाबाद 86 और तिलक ने 59 रन बनाये। दोनों ने 127 रन की साझेदारी की। सक्सेना ने 116 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके लगाये। वहीं कुमार कुशाग्र ने नाबाद 43 रन बनाये।