
फिलेंडर ने बनाया रिकार्ड
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नेन फिलेंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में एक नया रिकार्ड बनाया है। सेंचुरियन में खेले जा रहे इस टेस्ट में फिलेंडर ने अपने पहले पांच ओवर मेडन किये। फिलेंडर की गेंदबाजी इतनी कसी हुई थी कि मेहमान बल्लेबाजों को कोई अवसर नहीं मिला। फिलेंडर ने सबसे पहले रॉरी बन्र्स को पेवेलियन भेजा। फिलेंडर ने कागिसो रबाडा के साथ मिलकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कोई अवसर नहीं दिया। इस मैच में मेहमान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 284 रन पर ही आउट कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी खराब रही थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी यहां अपने 150 वें मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लिया। एंडरसन ने डीन एल्गर को जोस बटलर के हाथों कैच आऊट कराया था।