
सात्विक और चिराग जीत सकते हैं ओलंपिक पदक : कोच
कोच फ्लांडी लिम्पेले ने कहा है कि युगल बैडमिंटन मुकाबलों में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी टोक्यो ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं पर इसके लिए इन दोनो को अपना प्रदर्शन और बेहतर करना होगा। वहीं अपने डिफेंस को भ पक्का करन होगा। सात्विक और चिराग की युगल जोड़ी ने इस साल थाईलैंड ओपन सुपर 500 खिताब जीता जबकि फ्रेंच ओपन सुपर 750 में में यह जोड़ी दूसरे नंबर पर रही।
दोनों कैरियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर भी पहुंचे। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने बैडमिंटन विश्व महासंघ का ‘प्लेयर आफ द ईयर' पुरस्कार भी जीता है । कोच लिम्पेले ने कहा, ‘उन्होंने इस साल अच्छी प्रगति की पर कुछ बदलाव अभी भी करने होगें। ओलंपिक पदक के लिए शाट चयन और कोर्ट पर बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा।' उन्होंने कहा, ‘ सात्विक और चिराग का आक्रमण अच्छा है पर डिफेंस को ठीक करना होगा। अब ओलंपिक ज्यादा दूर नहीं है इसलिए अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखनी होगी।