
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कसा
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 467 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड के दो विकेट शुरुआत में ही गिरा दिये। न्यूजीलैंड की टीम ने 50 रनों के अंदर ही अपने दोनो सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया। इस मैच में पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे टॉम ब्लंडल केवल 15 रनों पर ही आउट हो गये। ब्लंडल ने पहले विकेट के रूप में आउट होने से पहले टॉ लाथम के साथ 23 रन बनाये। ब्लंडल को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों कैच कराया।
कीवियों को लगा तगड़ा झटका
ब्लंडल के आउट होने के कुछ समय बाद ही कीवी कप्तान केन विलियम्सन भी जेम्स पैटिंसन का शिकार बने। विलियम्सन ने केवल 9 रन बनाये थे। इसके बाद लाथम और रॉस टेलर ने दिन का खेल समाप्त होने के समय तक न्यूजीलैंड का स्कोर पहली पारी में बिना किसी और नुकसान के दो विकेट पर 44 रनों तक स्कोर पहुंचा दिया। कीवी टीम अभी तक मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम से पहली पारी के आधार पर 420 रनों से पीछे है।