
ऑलराउंडर बनना चाहते हैं पुजारा
टीम इंडिया में टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर उभरे चेतेश्वर पुजारा अब ऑलराउंडर बनना चाहते हैं। इसके लिए पुजारा गेंदबाजी सीखना चाहते हैं। पुजारा ने इस पर अमल भी शुरु कर दिया है। रणजी ट्रोफी में पुजारा ने अपने को एक गेंदबाज के रुप में उभारने के प्रयास भी किये। सौराष्ट्र की ओर से खेलते हए पुजारा ने उत्तरप्रदेश के खिलाफ अपने ओवर की दूसरी की गेंद पर विकेट ले लिया। पुजारा ने मोहित जांगड़ा को पारिक मांकड़ के हाथों कैच आउट कराया। अपनी इसी विकेट का विडियो पुजारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस रणजी मैच में अपनी गेंदबाजी का एक विडियो भी जारी किया है। यह विडियो पोस्ट करते हुए पुजारा ने लिखा, 'वह दिन जब मैंने अपने बल्लेबाज के स्टेटस को ऑलराउंडर में बदला।' पुजारा ने इस कॉमेंट के साथ दो हंसते हुए इमोजी भी बनाए हैं। सोशल मीडिया पर पुजारा के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है।