
रबादा, नोर्त्जे की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया
डी कॉक बने मैन ऑफ द मैच
कैगिसो रबादा और एनरिच नोर्त्जे की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे ही दिन इंग्लैंड को 107 रनों से हरा दिया। इस मैच में जीत के लिए मिले 376 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 121 रनों से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 268 रनों पर ही आउट हो गयी। इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स ने सबसे ज्यादा 84, कप्तान जो रुट ने 48, जो डेनली ने 31 और जोस बटलर ने 22 रन बनाये। अन्य खिलाड़ी सस्ते में ही सिमट गये। मेजबान दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 103 रन देकर चार विकेट और नोर्त्जे ने 56 रन देकर तीन विकेट व केशव महाराज ने 37 रन पर दो विकेट लिए। इस प्रकार मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह सेंचुरियन में लगातार छह टेस्ट जीत लिए हैं। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 284 रन बनाये थे। वहीं इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 181 रन ही बना पायी थी। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर103 रनों की बढ़त मिली हुई थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी में 272 रनों पर ही सिमट गयी। इस प्रकार इंग्लैंड को जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य मिला।लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत की पर उसके बाद टीम लड़खड़ा गयी।