
29 मार्च को मुम्बई इंडियंस मैच से होगी आईपीएल 13 की शुरुआत
के 13 वें सत्र की शुरुआत 29 मार्च से होगी। इसका पहला मैच वानखेडे स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसकी शुरुआत मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान पर होने वाले मैच से होगी। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी के अनुसार आईपीएल 2020 की तारीख तय हो गयी है और इसका शुरुआत 29 मार्च से मुंबई में होगी।
इससे कुछ टीमों को नुकसान भी लग सकता है, क्योंकि शुरुआत मैच खेलने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के खेलने की संभावना नहीं है। इसका कारण यह है कि तब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज होगी। वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज 31 मार्च को समाप्त होगी।
वहीं आईपीएल गवर्निग काउंसिल इस सत्र में एक दिन में दो मैच ज्यादा कराने के पक्ष में है क्योंकि उसका मानना है कि उससे दर्शकों को मैच देखने का अच्छा समय मिलेगा और खेल से ज्यादा लोग जुड़ेंगे।