
चार दिवसीय टेस्ट पर अभी प्रतिक्रिया नहीं दे सकते : गांगुली
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि आईसीसी के टेस्ट मैचों को चार दिवसीय करने के प्रस्ताव पर से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। गांगुली ने कहा कि इस मामले में हमें सबसे पहले प्रस्ताव देखना होगा। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वहीं इससे पहले आईसीसी की क्रिकेट समिति ने 2023 से 2031 के सत्र में टेस्ट मैचों को पांच दिवसीय की जगह चार दिवसीय करने का प्रस्ताव रखा है। आईसीसी का मानना है कि इससे समय और धन की बचत होगी जिससे छोटे प्रारुप के और अधिक टूर्नामेंट आयोजित कराये जा सकेंगे।
दुनिया भर में जिस प्रकार टी20 लीग का प्रसार हो रहा है उससे भी आईसीसी इसमें भविष्य देख रहा है वहीं पांच दिवसीय मैच की मेजबानी में होने वाला अधिक खर्च भी इसके प्रति बेरुखी का कारण है। गौरतलब है कि चार दिवसीय टेस्ट कोई नई धारणा नहीं है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड और आयरलैंड ने चार दिवसीय टेस्ट खेला था। इससे पहले 2017 में भी दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने भी ऐसा ही मैच खेला था।