
भारत दौर के लिए आर्ची ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने होने वाले भारत दौरे के आक्रामक बल्लेबाज डी आर्ची शॉर्ट को टीम में शामिल किया है। शॉर्ट को चोटिल तेज गेंदबाज सीन एबॉट की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया दिया गया है। एबॉट बिग बैश लीग में मांसपेशियों के खिंचाव की वजह से तकरीबन एक महीने तक टीम से बाहर रहेंगे। इसी कारण आर्ची को 14 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। वहीं तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और केन रिचर्डसन भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हैं। इसलिए चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज एबॉट की जगह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज आर्ची को शामिल किया। इसका कारण यह है कि आर्ची लेग स्पिनर हैं। चयन समिति के संयोजक ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि एबॉट का बाहर होना निराशाजनक है एबॉट हमारी आईसीसी टी20 विश्व कप और एकदिवसय विश्व कप की योजनाओं के लिए सीमित ओवरों की टीम में शामिल है। उन्होंने कहा कि आर्ची के टीम में होने से हमारे पास एश्टन एगर के साथ एक और स्पिन ऑलराउंडर का विकल्प रहेगा। इन दोनों के अलावा चार विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजों और स्पिनर एडम जंपा की मौजूदगी से टीम बेहद संतुलित हो गई है। आर्ची किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारतीय दौरे की शुरुआत 14 जनवरी को मुंबई में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से होगी। दूसरा एकदिवसीय 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा एकदिवसीय 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।