
रोनाल्डो को ग्लोब अवार्ड
इटली के यूवेंट क्लब के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुबई ग्लोब सॉकर अवार्ड मिला है। रोनाल्डो ने यह अवार्ड मिलने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह लिए काफी भावनात्मक पल है। मैं यह पुरस्कार अपने परिवार के साथ साझा करना चाहता हूं। रोनाल्डो ने इस अवार्ड के बाद अपने परिवार के साथ एक तस्वीर भी साझा की है। गौतलब है कि पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो के अलावा इस पुरस्कार की दौड़ में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनन मेसी भी थे।