
एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के लिए पांच खिलाड़ी भेजेगा बीसीसीआई
एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई पांच प्लेयरों को भेजगा । बीसीसीआई संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज का कहना है कि मार्च में होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी वहां जाएंगे। वहीं इस सीरीज के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का खेलना भी तय माना जा रहा है क्योंकि धोनी टी-20 टीम से बाहर हैं, ऐसे में उनके चयन में कोई परेशानी नहीं होगी। धोनी का खेलना इसलिए भी तय माना जा रहा है क्योंकि मार्च में ही टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में व्यस्त होंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भी धोनी को भेजने की मांग विशेष तौर पर की है। बीसीबी ने बीसीसीआई से भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े नामों को भेजने की सिफारिश की है। बीसीबी धोनी, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और रोहित शर्मा की मांग कर रहा है। वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बांगलादेश में होने वाली इस सीरीज पर कहा कि हमने अपने पांच क्रिकेटर तय कर लिए हैं जो इस सीरीज में एशिया इलेवन का हिस्सा होंगे।