
जीत का अभियान जारी रखने उतरेंगे विजेंदर
स्टार पेशेवर मुक्के विजेंदर सिंह नये साल में भी अपनी जीत का अभियान बरकरार रखना चाहते हैं। विजेंदर का लक्ष्य विश्व खिताब जीतकर अपनी लय को बनाये रखना है। भारत को मुक्केबाजी और विश्व चैम्पियनशिप में ओलंपिक का पहला पदक दिलाने वाले विजेंदर का पेशेवर सर्किट पर 12.0 का रिकार्ड है। विजेंदर ने कहा, ‘अब मेरी सारी तैयारी विश्व खिताब की है। मैं इस साल तीन चार मुकाबलों में उतर रहा हूं जिनमें विश्व खिताब सबसे बड़ा है। हम कोशिश कर रहे हैं कि यह मुकाबला भारत में हो।' इससे पहले विजेंदर ने नवंबर 2019 में घाना के पूर्व चैम्पियन चार्ल्स अदामू को आसानी से हराया था। विजेंदर राजनीति में भी उतरें पर वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा इसके बाद एक बार फिर वह रिंग में उतरे और धमाके दार जीत दर्ज की। इसके साथ ही विजेंदर ने कहा था कि वह इंग्लैंड के नंबर एक मुक्केबाज आमिर खान से भी मुकाबले के लिए तैयार हैं।