
सभी टूर्नामेंट जीत सकता है भारत: ब्रायन लारा
ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम है। इस 50 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत सभी टीमों के निशाने पर होता है। लारा ने कहा, 'मेरा मानना है कि वे सभी टूर्नामेंट को जीतने में सक्षम हैं। मुझे लगता है विराट कोहली और उनके साथियों तथा भारतीय टीम की इस चीज के लिए सराहना करनी चाहिए कि सभी के निशाने पर भारत होता है। उन्होंने कहा, 'हर किसी को पता होता है कि किसी मोड़ पर एक टीम को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है। यह क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल हो सकता है। कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने टेस्ट और वनडे में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है।