YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रिकार्ड- विराट ने पिछले दो सालों में इतने शतक जड़े जो कोई एक देश मिलकर भी नहीं लगा पाया

रिकार्ड- विराट ने पिछले दो सालों में इतने शतक जड़े जो कोई एक देश मिलकर भी नहीं लगा पाया

 टीम इंडिया के अनमोल रत्न कोहली ऐसे ही विराट नहीं है वे वाकई कमाल करते है। विराट का बल्ला इन दिनों  रनों की बारिश कर रहा है जो अपने आप में रिकार्ड है। हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज़ के तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 32 रनों से हार मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल 313 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 281 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली की छोड़ कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक बनाने में भी नाकामयाब रहा। लेकिन विराट कोहली ने आज अपने करियर का ना सिर्फ 41वां वनडे शतक जमाया बल्कि ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया जिससे कई बल्लेबाज़ ही नहीं बल्कि पूरे के पूरे देश शरमा जाएं। जी हां, विराट ने आज जैसे ही 41वां वनडे शतक पूरा किया तो ये उनका 2017 से अब तक कुल 15वां वनडे शतक बन गया। विराट ने पिछले दो सालों में इतने शतक लगा दिए हैं जो कोई एक देश मिलकर भी नहीं लगा पाया। दरअसल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अकेले विराट ने 2017 से अब तक 15 वनडे शतक जमाए हैं। जबकि बाकी टीम के सभी खिलाड़ियों के मिलाकर भी इतने शतक नहीं है।
सिर्फ दक्षिण अफ्रीका इकलौता ऐसा देश है जिसके 2017 से अब तक कुल 15 शतक हैं। वहीं शतकों की इस लिस्ट में पाकिस्तान 14 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इस लिस्ट में चौथा नंबर आता है बांग्लादेश का जिनके सभी बल्लेबाज़ो ने मिलाकर 2017 से अब तक 13 शतक जमाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज़ ने 12 शतक बनाए हैं। इस सूची में श्रीलंका महज़ 10 शतकों के साथ मौजूद है। इतना ही नहीं अगर बात वनडे क्रिकेट को छोड़ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की की जाए तो विराट यहां भी विरोधी टीमों तक पर भारी पड़ते हैं। विराट ने साल 2017 से अब तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 25 शतक लगाए हैं। जबकि इतने शतक किसी देश के सभी बल्लेबाज़ों ने मिलकर भी नहीं लगाए। विराट के 25 शतकों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि जो देश आता है वो है पाकिस्तान। जिसके बल्लेबाज़ों ने मिलाकर कुल 24 शतक जमाए हैं।

Related Posts