
श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय में विराट बनाएंगे एक रिकार्ड
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरु हो रही टी20 सीरीज के पहले मैच में ही एक रिकार्ड बना सकते हैं। विराट इस मैच में एक रन बनाते ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी विराट और रोहित अंतराष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। टी-20 में इस समय विराट और रोहित एक बराबरी पर हैं। विराट ने 75 मैचों में जहां 2633 रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने 104 मैचों में 2633 रन बनाए हैं। विराट इस सीरीज में अपना पहला रन बनाने के साथ ही रोहित से आगे निकल जाएंगे। विराट को पिछले साल बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया था जबकि विराट और रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले थे। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में पहले टी-20 मुकाबले में नाबाद 94 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी खेली थी। उन्होंने तीसरे मैच में नाबाद 70 रन भी बनाए थे। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में तीसरे टी-20 में 71 रन बनाए थे। विराट ने 2019 में 10 मैचों में 466 रन और रोहित ने 14 मैचों में 396 रन बनाए थे। दोनों के बीच पिछले साल बराबरी का मुकाबला चलता रहा था।