
विराट ने नए साल में रखी 'टॉप कट' हेयरस्टाइल
-फैंस को आ रही पंसद
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फैन्स उनके स्टाइल को भी अपनाना चाहते हैं और इस नए साल में विराट कोहली ने अपना नया हेयरस्टाइल भी रखा है, जो कि उनके पफैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। विराट युवाओं के फैशन आइकॉन भी हैं। अपनी बैटिंग के दौरान विराट कोहली भले ही अपर कट शॉट का इस्तेमाल ज्यादा न करते हों, लेकर हेयर स्टाइल के मामले में इस बार उन्होंने 'टॉप कट' हेयरस्टाइल रखा है। विराट ने अपना यह नया हेयर कट आलिम हकीम से कराया है। आलिम हकीम देश के नामचीन हेयरस्टाइलिस्ट माने जाते हैं। इस हेयरकट को कराने के बाद विराट ने अपने हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम के साथ कुछ सेल्फी लीं। उन सेल्फीज में से एक झलक। अपने नए हेयरस्टाइल के बाद विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए गुवाहटी पहुंचे। टीम इंडिया को रविवार को गुवाहटी में श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलना है।