
मलिंगा ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा -
भारतीय टीम से मिली 7 विकेट से शिकस्त के बाद श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने अपनी हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा होलकर स्टेडियम के 'स्पोर्टिंग विकेट' पर उनकी टीम ने 25 से 30 रन कम रन बनाए। जिसके चलते गेंदबाज स्कोर बचाने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि गेंदबाज लगातार सटीक लाइन एंड लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे मगर जीत नहीं दिला पाए। मलिंगा ने कहा कि मैच में गेंदबाजी से ठीक पहले उनके प्रमुख गेंदबाज इशुरु उदाना भी चोटिल हो गए। जिससे काफी फर्क पड़ा मगर फिर भी गेंदबाज मैच 18 ओवर तक लेकर गए। हमें अब युवाओं को मौका देना होगा।